Facts in hindi-तथ्य हिंदी में
>सो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं। कुछ ऐसे तथ्य जो आपको पता नहीं थे facts in hindi तो इस लेख को अंत तक पढे।
Facts in hindi-तथ्य हिंदी में
Read more: Facts in hindi-तथ्य हिंदी में
दोस्तों आप लोगोने मिल्की वे गॅलक्सी कि फोटो तो देखी होगी लेकिन क्या आपको पता है। वे फोटो रिअल नहीं क्यु कि मिल्की वे गॅलक्सी इतनी बड़ी कि हम उसकी फोटो खिच ही नहीं सकते वह तो बस एक अंदाजा है। कि हमारी गॅलक्सी उतनी बड़ी हो सक्ती है।
क्या आप जानते है। कि कोकाकोला बनने कि विधी सिर्फ दो हि इनसानो को पता और उने एक साथ कही जाने कि अनुमती नहीं है।
दोस्तों आपने साप तो देखा हि होगा लेकिन क्या आपको पता है। दुनिया का सबसे बड़ा साप कोनसा है। तो आप अजगर या ग्रिन आयनाकोंड हि कहेंगे लेकिन यह उस साप के सामने एक बच्चे जितने हि होंगे। दोस्तों वह साप टैटॅनोबोआ जो 6 करोड साल पहले हमारे धरतीपर पाया जाता था। जिसकी लंबाई 55 से 60 फिट तक होती थि।
आपके शरिर के ऐसे पार्ट जिसकी जरूरत आपको नही है।
1. आपके रोंगटा खडा करने वाली मसल Arrector pili जिसकी आपको कोई जरूरत नही है। जिसे आदिवासी लोग शिकार के लिए ईस्तेमाल करते थे आपने आप को बडा दिखाने के लिए।
2. पुछ कि हड्डी यानी कि tailbone (coccyx) जिसकी आपको कोई जरूरत नही है। जब इनसान अपने माॅं के पेट 5 से 7 हप्ते का होता है तब उसकी जरासी पुछ निकल आती है लेकिन दुनियामे आने तक वह बहूत हि छोटी रह जाती है जिसकी कोई जरूरत नही है सिवाय दुख देने के क्युकी अगर वहापर चोट लग चाए तो बहुत दर्द होता है।
Post a Comment