ipl 2024 new zealand vs australia- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
new zealand vs australia- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया (T20 प्लेयर्स) :--- मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेट किप र), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, टिम डेविड, पैट कमिस, ट्रैविस हेड, मैथ शोर्ट
Read more: facts in hindi-हिंदी में तथ्य
न्यूजीलैंड (T20 प्लेयर्स) :---मिशेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेट किपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैमपैन, जोश क्लार्कसन, एडम मिल्ने, ईश सोढी, टिम साउदी, लॉकि फर्ग्युसन
दोस्तों न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के आमने सामने के बाद ऑस्ट्रेलियाने जित हासिल की जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श का बहुत ही बड़ा योगदान रहा क्युकी उन्होंने 44 गेंदों में 72 रन्स निकाले और अपनी टीम को जित हासिल करवाया। लेकिन दोस्तों अंत तक जिसने मॅच फिनिश किया वो थे टिम डेविड जिन्होंने मैदान में उतर तेही 10 गेंदों में 31 रन्स निकाले दोस्तों ऑस्ट्रेलिया के कुल रन्स 216 थे जो पुरे 20 ओवर में निकाले गए हैं।जिसमें उन्होंने अपने 4 विकेट भी गवाये।
लेकिन दोस्तों टॉस न्यूजीलैंड ने बाजी मार लि थीं। दोस्तों अगर हम बात करें न्यूजीलैंड के रनों की तो उनके कुल रन 215 है। जो उन्होंने 20 ओवर में निकाले और दोस्तों न्जीलैंड के 3 विकेट भी गये हैं। लेकिन दोस्तों न्यूजीलैंड ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन जब बारी आई बॉलिंग तो वो वाहा चुक गये। क्युकी दोस्तों न्यूजीलैंड के बॉलर एडम मिल्ने 4 ओवर में कुल 53 रन्स दिया और एक विकेट निकाल पाएं वहीं दूसरे बॉलर है। टिम साउदी ने अपने 4 ओवर में महज़ 52 रन्स ऑस्ट्रेलिया को दिया वो भी बिना किसी विकेट के साथ इसी वजह से न्यूजीलैंड हार गई क्युकी अगर इन दोनों प्लेयर्स जरासि भी अच्छी बॉलिंग कि होती तो आज न्यूजीलैंड यह मैच जित जाता।
Post a Comment